New Ad

कबरई में बनेंगे सबसे ज्यादा पांच नए भवन

0

महोबा : महिलाओं, किशोरियों व बच्चों की सेहत को लेकर प्रदेश सरकार संजीदा है। इनकी सेहत सुधारने के लिए बाल विकास पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में पुष्टाहार बांटा जाता है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद में 11 आंगनबाड़ी केंद्रों की सौगात दी गई है। सबसे ज्यादा कबरई ब्लाक में पांच, चरखारी, जैतपुर, पनवाड़ी व चरखारी में दो-दो भवन बनाए जाएंगे । अब विभाग इसे अमलीजामा पहनाने के प्रयास में जुट गया है। जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर ग्राम पंचायतों को भवन बनाने की जिम्मा सौंपा गया है। सरकार की पहल पर वर्ष 2018 से राष्ट्रीय पोषण माह शुरू किया गया था। इस बार 5वां पोषण माह मनाया जा रहा है।

इस वर्ष पूरे माह चार बेसिक थीम महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई भी, लैंगिंक संवेदनशीलता, जल संरक्षण व प्रबंधन और आदिवासी क्षेत्र में महिलाओं व बच्चों के लिए पारंपरिक खानपान आदि रखकर इस पर काम किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि चार ब्लाक में 11 नए भवन बनेंगे। कबरई ब्लाक में बनियाटोला, घुटबई, कैमहा, चांदौ व चंद्रपुरा, जैतपुर में बिसाली व बुढवारा, पनवाड़ी में चौका व लोधीपुरा और चरखारी ब्लाक में संतोषपुरा व कनेरा गांवों में आंगनबाड़ी भवन तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक भवन तैयार करने में लगभग साढ़े आठ लाख रुपए खर्च होंगे। इनमें भवन निर्माण में 4.98 लाख, छपाई, डेंटिंग व पेंटिंग में दो लाख, पाइप लाइन व पानी की टंकी में 1.6 लाख खर्च होंगे।

डीएम द्वारा ग्राम पंचायत को कार्यदाई संस्था नामित करते हुए भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। जनपद में 471 आंगनबाड़ी केंद्र भवन हैं। नए भवन बनने के बाद यह संख्या 482 हो जाएगी। इनसेटआंगनबाड़ी केंद्र में इन्हें मिलता है लाभ महोबा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि छह वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों व महिलाओं को बाल विकास पुष्टाहार विभाग की योजनाओं का लाभ देने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन होता है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर एक कार्यकर्ता व एक सहायिका की तैनाती है। इनकी जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर छह वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करें और आवश्यकतानुसार उन्हें शासन से मिलने वाली खाद्य सामग्री का लाभ प्रदान करें। इसके अलावा गर्भवती व धात्री महिलाओं का भी सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व समय-समय पर अभियान चलाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने का भी निर्देश है। इसके अलावा तीन वर्ष से छह साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क शिक्षा देने का भी प्रावधान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.