मायावती ने ट्वीट के जरिए कहा है कि पार्टी से निष्कासित किए गए बसपा के उपाध्यक्ष से रहें सावधान
लखनऊ : यूपी बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट के जरिए कहा है कि पार्टी से निष्कासित किए गए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश लोगों से बसपा के नाम पर चंदा वसूली कर रहे हैं जिससे सभी को सावधान रहना है। उधर जयप्रकाश ने कहा है कि बसपा एक मिशन है और उनकी मायावती को मुख्यमंत्री बनाने की यात्रा जारी रहेगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करने के मामले में वर्ष 2018 में बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। उसके बावजूद बार-बार यह शिकायत मिलती रही कि वह बसपा के नाम पर प्रचार कर रहे हैं और चंदा वसूली की जा रही है
बीएसपी मूवमेन्ट की सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सोच से भटकाव आदि के कारण पार्टी से निष्कासित पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश द्वारा इन दिनों ’बहनजी को सीएम बनाना है’ के नाम पर जगह-जगह घूमकर लोगों से चन्दा आदि वसूलना घोर अनुचित। ऐसे अन्य सभी लोगों से सावधान रहने की अपील।
— Mayawati (@Mayawati) September 5, 2021
इसी वर्ष 19 जुलाई को जयप्रकाश के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में वहां के बसपा जिलाध्यक्ष ने मुकदमा भी दर्ज कराया था आरोप था कि बसपा से निष्कासित होने के बावजूद वह बसपा अध्यक्ष मायावती का फोटो, बसपा का झंडा बैनर आदि इस्तेमाल कर प्रचार यात्रा निकाल रहे हैं और लोगों से चंदा वसूली कर रहे हैं रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट के जरिए कहा कि पार्टी से निष्कासित जयप्रकाश का इन दिनों भी ‘बहनजी को सीएम बनाना है’के नाम से जगह जगह घूमकर लोगों से चंदा वसूलना घोर अनुचित है। ऐसे सभी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है
जयप्रकाश ने दी सफाई
जयप्रकाश का कहना है कि मैंने अपनी पूरी टीम से कह दिया है कि किसी से चंदा न लिया जाए। लेकिन मैं ‘बहनजी को सीएम’बनाने की यात्रा जारी रखूंगा। बसपा एक मिशन है और मैं इस मिशन का सिपाही हूं। मैं भले ही आज बसपा कार्यकर्ता न हूं पर बसपा का वोटर तो हूं। ऐसे में अभियान जारी रहेगा।