
बसपा प्रमुख मायावती ने डा0 भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धा-सुमन अर्पित की
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राजधानी में डा. भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। उन्होंने बाबा साहब को याद करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने और बहुजन समाज के लिए किये गए कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही। मायावती के साथ बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र और पार्टी के विधायक मौजूद रहे
1. लगभग 140 करोड़ की विशाल आबादी वाले भारत के ग़रीबों, मज़दूरों, दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों सहित उपेक्षित बहुजनों के मसीहा व देश के मानवतावादी समतामूलक संविधान के निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।
— Mayawati (@Mayawati) December 6, 2023
मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर भी कई सन्देश लिखे हैं।
जिसमें उन्होंने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष किया। साथ ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के उन आदर्शों के अनुरूप देश की जनता के हित में सरकार द्वारा कार्य न करने की बात भी लिखी है।