New Ad

वैक्सीनेशन पर बोलीं मायावती दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लगवाएं टीका

0

दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देशभर में बड़ी संख्या में न सिर्फ लोगों को चपेट में लिया बल्कि काफी लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अब डॉक्टरों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की भी संभावनाएं जता दी हैं। ऐसे में सरकार अब वैक्सीनेशन में तेजी लाने का खाका तैयार कर रही है, ताकि लोगों को तीसरी लहर के प्रकोप से बचाया जा सके। इसके लिए पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों को केंद्र सरकार की तरफ से निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

पीएम मोदी के इस ऐलान को लेकर बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार के फ्री वैक्सीनेशन के फैसले को देर से लिया गया ठीक फैसला बताया। उन्होंने कहा, देर से ही सही लेकिन केंद्र ने सही फैसला लिया है। बसपा शुरू से ही इसकी मांग कर रही थी। उन्होंने सभी से अपील की कि, दलगत राजनीति से ऊपर उठाकर टीका लगवाएं।

मायावती ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि, कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन में तेजी कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि, सघन टीकाकरण ही महामारी से बचाव का रास्ता है। टीका लगवाने से इनकार करना लापरवाही है। उन्होंने कहा कि, आरोप-प्रत्यारोप से बचते हुए वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीनेशन को राजनीति का मुद्दा न बनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.