
लखनऊ में रेलवे ट्रैक किनारे अवैध झुग्गियों पर महापौर ने जताई गंभीर चिंता,
लखनऊ:लखनऊ के विभिन्न इलाकों — विनीत खंड, गोमतीनगर, निशातगंज, विवेकानंदपुरी और डालीगंज — में रेलवे ट्रैक के किनारे अवैध झुग्गियाँ बनाकर रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी और तथाकथित असमिया घुसपैठियों के खिलाफ महापौर सुषमा खर्कवाल ने कड़ा रुख अपनाया हैं।
महापौर ने पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधकों को पत्र लिखकर इन बस्तियों में रहने वालों की एनआरसी/नागरिकता की जाँच कराने और वैधानिक कार्यवाही कर झुग्गियों को हटाने की माँग की है
महापौर ने यह भी चेताया कि हाल ही में ट्रैक पर लकड़ी, पत्थर और गैस सिलेंडर रखकर ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी, जो कि गंभीर सुरक्षा खतरे का संकेत है। ऐसी घटनाओं में ट्रैक किनारे बसे अवैध तत्वों की भूमिका होने की आशंका जताई गई है
उन्होंने कहा कि यह न केवल रेलवे संपत्तियों बल्कि शहरवासियों और यात्रियों की सुरक्षा का मामला है, जिस पर तत्काल और सख्त कार्रवाई जरूरी है
महापौर ने मांग की है कि रेलवे भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर सफाई एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।