
हज यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा मेडिकल परीक्षण स्क्रीनिंग 15 अप्रैल तक हज समिति को उपलब्ध कराना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट
बहराइच : जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि हज-2023 की यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक हज यात्री को सरकारी एलोपैथिक चिकित्सक से जाँचोपरान्त मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट प्रमाणित कराकर उ.प्र. राज्य हज समिति को माह अप्रैल 2023 के प्रथम पखवाड़े में जमा करना अनिवार्य होगा
तभी उनके हज यात्रा से सम्बन्धित अग्रिम कार्यवाही पूर्ण हो सकेगी। श्री मिश्र ने जनपद के चयनित समस्त हज यात्रियों से अपेक्षा की है कि सम्बन्धित चिकित्सालय में उपस्थित होकर मेडिकल परीक्षण स्क्रीनिंग कराते हुए फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त कर समय अन्तर्गत उ.प्र. राज्य हज समिति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि कोई असुविधा न हो।