
मेरठ के DIG कलानिधि नैथानी का भ्रष्ट थानेदार पर बड़ा एक्शन
मेरठ: DIG कलानिधि नैथानी का भ्रष्ट थानेदार पर बड़ा एक्शन! लोहियानगर थानेदार विष्णु कुमार लाइन हाजिर
हलका दारोगा दिनेश, सिपाही सुमित भी लाइन हाजिर।
लोहियानगर में चोरी, लूट के वाहन कटवा रहे थे थानेदार
हापुड़ पुलिस ने वाहन कटान गैंग का सरगना पकड़ा था
हापुड़ पुलिस की जांच में वाहन कटान का माल बरामद
ASP हापुड़ की जांच में पुलिस की संलिप्तता उजागर हुई
गैंग सरगना ने थानेदार विष्णु कुमार का संरक्षण भी कबूला
DIG ने तीनों पुलिसकर्मियों को बुलंदशहर लाइन संबद्ध किया कल आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ दीर्घ दंड की कार्रवाई शुरू।