खीरों रायबरेली : विकास क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया । सदन में उपस्थित बीडीसी सदस्यों ने सफाई कर्मियों की मनमानी व अन्य मुद्दों पर जमकर हंगामा काटा । बीडीओ द्वारा सभी सदस्यों को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देने पर सदस्य शांत हुये
शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय के सभागार में ब्लाक प्रमुख उमा शंकर यादव की अध्यक्षता में खीरों ब्लाक के ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें भीतरगांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक पाण्डेय ने सदन को बताया कि उनकी ग्राम पंचायत गंदगी से पटी हुयी है । लगभग एक साल से कोई भी सफाई कर्मी आज तक ग्राम पंचायत नहीं गया । गंदगी के कारण गाँव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा पैदा हो गया है । सेमरी के बीडीसी सदस्य संतोष यादव ने सदन में मुद्दा उठाया कि उनकी ग्राम पंचायत में कई वर्षों से कोई भी सफाई कर्मी नही गया । उनकी ग्राम पंचायत में पात्र व्यक्तियों को शौचालय न मिल पाने के कारण आज भी गरीब लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। पात्रों को आज तक प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला
महारानीगंज के सदस्य अनिल सिंह ने सदन में मुद्दा उठाया कि उनके गाँव का प्राथमिक विद्यालय बाउंड्री विहीन होने के कारण कुछ भूमाफिया विद्यालय की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं । महारानीगंज में सोसाइटी होने के बावजूद दो वर्षों से खाद नहीं आई । जिससे किसान मजबूर होकर निजी दुकानदारों से महंगे दर पर खाद खरीदने को मजबूर हैं । सोसाइटी की जमीन भी कुछ भू माफिया हथियाना चाह रहे हैं । इसके साथ ही अन्य कई ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने अनेक मुद्दे उठाते हुये हंगामा किया बीडीओ के के सिंह ने सदन को संबोधित करते हुये बताया कि सफाई कर्मियों की टीम बनाकर सभी ग्राम पंचायतों की सफाई कराई जाएगी
जिसके लिए एडीओ पंचायत को निर्देश दे दिये गए हैं । महारानीगंज विद्यालय की बाउंड्रीवाल का मनरेगा से प्रस्ताव कराकर बनवाया जाएगा । पात्रों की जांच कराकर शौचालय व आवास आवंटित किए जाएँगे । महारानीगंज की सोसाइटी में खाद उपलब्ध कराने के लिए एडीओ कोआपरेटिव को आदेशित कर दिया गया है । सभी शिकायतों का अति शीघ्र निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा । इस मौके पर खण्ड शिक्षाधिकारी रवि कुमार सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉ पंकज पटेल, एडीओ पंचायत विनय कुमार आदि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही ग्राम प्रधान मुकेश तिवारी, अवधेश सिंह, सुरेश पासवान, सुशील कुमार, सुरेश त्रिवेदी, वंशराज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद थे ।