
महाराष्ट्र : के कोल्हापुर में मंगलवार को कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट किया था, जिसको लेकर मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया, इस दौरान पुलिस ने उनको हटाने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने शांति की अपील की है। शहर में संगठनों द्वारा बंद और विरोध का आह्वान किया गया था। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने कहा कि कुछ संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था और इन संगठनों के सदस्य बुधवार को शिवाजी चौक पर एकत्र हुए। उनका प्रदर्शन समाप्त होने के बाद, भीड़ तितर-बितर होने लगी, लेकिन कुछ उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिस को मजबूर होकर इन लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। एसपी ने कहा कि उन्होंने आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने और आंदोलन वापस लेने की अपील की।