New Ad

गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीणों का आवागमन बाधित समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

0 67
जलभराव से बच्चो का स्कूल बाधित गंदगी से फैल रहा संक्रमण कोई सुनवाई नःही
एसडीएम द्वारा तत्काल समाधान के दिये निर्देश
कदौरा (जालौन) गांव के मुख्य मार्ग में एक वर्ष से जलभराव से त्रस्त ग्रामीणों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर समादान की मांग की है ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि उक्त मेन रास्ता गांव अंदर जाने व निकलने का है जिसमे कीचड़ जल भराव से बच्चे स्कूल नःही जाते एक मरीजों को लेने एम्बुलेंश भी नःही आ पाती एव बारिश का पानी और अधिक भर जाने से आस पास के घर गिरने की कगार पर है एव कीचड़ युक्त मलवे व पानी से संक्रमण भी फैल रहा है।गौरतलब हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत पथरेहटा निवासी दर्जन भर ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को खण्ड विकास कार्यालय में बीडीओ व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए अवगत कराया कि उक्त ग्राम पंचायत में बाहर से गांव अंदर घुसने की मेन सड़क महज 100 मीटर कमल सिंह के मकान से मोहर सिंह के मकान तक वर्ष भर से जलभराव बना हुआ है क्यो कि गांव की नालियों का पानी यःही रुक जाता है एव कोई निकास भी नःही है पूर्व में जो निकास था उसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बॉलू घाट संचालन को लेकर पुरवा कर ऊंचा कर दिया है जिससे उक्त सड़क पर जलभराव रहता है जिससे सम्पूर्ण ग्राम वासी उसी कीचड़ व पानी मे घुसकर आवागमन करते है कई बार तो बच्चे स्कूल जाते समय गिरकर घायल हो चुके है कई बार ग्राम प्रधान को अवगत कराया भी गया पर कोई सुनवाई नःही हो सकी।एव वर्तमान में बारिश होने से अब उक्त सड़क पर और अधिक पानी इकट्ठा हो जाने से आंस पास के घर गिरने की कगार पर है एव स्कूली बच्चे सहित ग्रामीणों का  आवागमन उसी सड़क पर गहरे पानी से गुजर कर निकलना पड़ रहा है साथ ही गंदे व बारिश पानी से बीमारी भी फैल रही है यहां तक की मुसीबत होने पर एम्बुलेंश तक गांव नःही पहुंच पाती है।जिसका समादान होना अति आवश्यक है ग्रामीण दौलत रघुनाथ भान सिंह पार्वती पत्नी अर्जुन सिंह कमल सिंह वीकेश कुमार वीरेंद्र राजू प्रमोद आदि लोगो द्वारा कहा कि ग्रामीण उक्त जलभराव व कीचड़ युक्त रास्ते की समस्या को लेकर मुसीबत का सामना कर रहे है जिसका निदान नाला बनवाकर य जल निकासी का रास्ता बनाकर य अन्य तरीके से करवाया जाए अन्यथा ग्रामीण डीएम कार्यालय में धरना देकर समस्या के समाधान की मांग करेंगे।मामले को एसडीएम अंकुर कौशिक द्वारा तत्काल निर्देश देकर समादान के लिये कहा गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.