New Ad

मुआफिस खाना गोण्डा में उर्दू लिपिक न होने के कारण उर्दू कार्य तथा उर्दू नक़ल बाधित होने के संबंध में ज्ञापन

0

गोंडा मुऑफिस खाना में पूर्व नियुक्ति मक़सूद बाबू 31.08.2022 को सेवानिवृत्त हो गए हैं, जब से मुआफिस खाना गोण्डा में सम्पूर्ण ज़िला गोण्डा में उर्दू का कार्य बंद हो गया है जिससे लोगो को काफी दिक्कत हो रहीं है जबकि मुआफिस खाना में पुराण रिकॉर्ड ज़्यादातर उर्दू का ही है, तमाम नक़ल दरख्वास्त लम्बित है और सम्पूर्ण ज़िला से लोग मुआफिस खाना का उर्दू नक़ल मुआयना के लिए चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है इसी समस्या को
लेकर अधिवक्ता लोगो ने किसी उर्दू लिखने जानने वाले को नियुक्ति करके उर्दू कार्य शुरू करा दिया जाए तथा उर्दू लिपिक की नियुक्ति करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को कृपा इस मौके पर 1 सय्यद महमूद अली आकिफ़ एडवोकेट ज़िला अध्यक्ष , 2मोहम्मद जुनेद राष्ट्रीय प्रवक्ता,3 मोहम्मद इसराइल बाबू भाई प्रदेश सचिव,4 मोहम्मद अनीस एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.