New Ad

पीएम व रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0 142

लखनऊ :  आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को केएल गुप्त के नेतृत्व में गोरखपुर जीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग रखी कि एआईआरएफ संरक्षा कोटे में खाली पड़े पदों को रेलवे से प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए प्रशिक्षुओं को भरने के लिये प्रयासरत है, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल सका। आगे कहा कि एक्ट अप्रेंटिस 1961 के तहत प्रशिक्षण के दौरान और उसके पूरा होने तक प्रशिक्षुओं को विभिन्न टेस्ट से गुजरना पड़ता है और परीक्षायें उत्तीर्ण करनी पड़ती हैं।

 

जबकि अंत में टेÑनिंग पूरी होने के बाद आरडीबीटी द्वारा एनसीबीटी सर्टिफिकेट लेने के लिये परीक्षा करायी जाती है। फेडरेशन के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा चंंूकि ऐसे कोर्स पूरा कर चुके प्रशिक्षुओं में रेल कर्मी के ही बच्चे होते हैं। वहीं ऐसे स्थिति में अधिकतर बच्चे अपने रेलवे में समायोजन की प्रतीक्षा कर रहे तो कुछ ऐसा नहीं हो पाने की वजह से भटकने की स्थिति में आते जा रहे हैं। इस कड़ी में संगठन ने पीएम व रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन जीएम एनईआर को सौंपा। वहीं जीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो उनका ज्ञापन आगे बोर्ड तक भेज देंगे। सभा को नवीन कुमार, ओंकार सिंह, मुन्नी लाल गुप्त, विनय, पुरूषोत्तम, दिलीपधर, हरीश, संजय मालवीय, प्रदीप, अमन व अमरेंद्र आदि यूनियन प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.