New Ad

बुनकरों के साथ अन्याय एवं अत्याचार से विफरे सःपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा

0

 

कुटीर उद्योग इकाइयों को गृहकर में छूट मिले।

वाराणसी : समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में नगर आयक्त गौरांग राठी से मिला। महानगर में गृहकर का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है।आवासीय और व्यावसायिक मकान चिन्हित किये जा रहे हैं। महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कुटीर उद्योग की श्रेणी में आने वाले बुनकर,काष्ठकला,टॉफी बनाना,पीतल उद्योग,बीड़ी,पैकिंग आदि को व्यावसायिक श्रेणी में रखकर भारी गृहकर लगाया जाना प्रस्तावित है। इसे निरस्त किया जाय

पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी ने कहा बुनकरों की हालत बहुत खराब हो गयी है। उन्हें सहयोग की जरूरत है सपा पार्षद दल नेता कमल पटेल ने बुनकरों से वसूले जाने वाले व्यावसायिक गृहकर को तत्काल स्थगित करने की मांग की

नगर आयुक्त ने मांगपत्र में उल्लिखित मांगो पर विचार करते हुए वसूली रोकने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही नीतिगत निर्णय के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा

प्रतिनिधि मंडल में महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,पूर्व विधायक समद अंसारी,सपा पार्षद दल नेता कमल पटेल,मुख्य सचेतक सपा पार्षद दल हारून अन्सारी,प्रबुद्ब प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ.आनन्द प्रकाश तिवारी,महानगर महासचिव जितेंद्र यादव,पार्षद राजेश पासी,पार्षद गोपाल यादव, रामशरण बिन्द,राहुल श्रीवास्तव,गुरुदयाल यादव,पार्षद शफीकुज्ज्मा अंसारी,त्रिलोकी यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.