New Ad

रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दूधिए की हत्या   

0

कानपुर : घाटमपुर के साद थानाक्षेत्र में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दूधिए की हत्या कर दी गई। वारदात को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपियों ने उसका शव एक पेड़ के फंदे पर लटका दिया। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

 

ग्राम कुढ़नी निवासी चंद्रपाल यादव के पांच पुत्रों में चौथे नंबर का बजरंगी उर्फ़ स्वतंत्र दूध बेचता था। उसका गाँव के ही रहने वाले अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन गोरे से रूपए को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों में कई बार मारपीट भी हो चुकी है। बुधवार शाम बजरंगी दूध बेचकर घर आया और बाद में अंग्रेजी शराब के ठेके पर गया था। इसके बाद वह लापता हो गया। उसके घर वापस न आने पर परिवार वालो ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी। खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो शाम 5 बजे बजरंगी का बड़ा भाई अमर सिंह यादव शराब के ठेके गया और गोर ने बजरंगी का फोन देते हुए उसके बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। और बोला कि वह आया तो जरूर था लेकिन पता नहीं कहा गया। अमर सिंह ने बताया कि रात करीब 8 बजे गाँव के ही कुछ लोग युवक शौच क्रिया के लिए बगीचे से होते हुए जा रहे थे तभी उन लोगो ने आम के पेड़ से लटका हुआ युवक का शव देखा। शव बजरंगी का था। परिजनों ने गोर पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन परिवार वाले विरोध करने लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.