New Ad

ईरानी सुप्रीम लीडर का जोशीला संबोधन उमड़ी लाखों की भीड़

0

ईरान : तेहरान में स्थित ग्रैंड मस्जिद में हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला और ईरान के जनरल अब्बास निलफोरशान की याद में दुआ का आयोजन किया गया। इसके बाद जुमे की नमाज हुई, जिसका नेतृत्व ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने किया ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने जुमे की नमाज के बाद मौजूद लोगों को संबोधित किया

यह संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा हुआ है संबोधन में खामनेई ने कहा अगर सभी मुस्लिम एकजुट हो जाएं तो इससे सभी दुश्मनों की हार होगी साथ ही दुश्मनों का अहंकार मुस्लिमों के बीच बंटवारे और मतभेदों को दर्शाता है

साथ ही अयातुल्ला खामनेई ने इस्राइल पर किए गए मिसाइल हमले को कानूनी तौर सही ठहराया और कहा हर देश को अपने हितों और घरों की रक्षा का अधिकार है फलस्तीन और लेबनान के मुस्लिमों पर हमला किया जा रहा है। ऐसे में ईरान ने मिसाइलों से जवाब दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.