
राज्यमंत्री ने चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया
संत तुलसी पब्लिक स्कूल में एक्जाम वारियर्स आर्ट प्रतियोगिता
बांदा। एक्जाम वारियर्स आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को जलशक्ति राज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए सफलता के नित नये आयामो को छूने का आह्वान किया।
शहर के इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में एक्जाम आर्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यमंत्री समेत भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष मनोज पुरवार व डा.मनीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डा.जगदीश चंसौरिया व डायरेक्टर जगनायक यादव ने पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर सम्मानित किया। बताया कि प्रस्तुत कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। एक्जाम वारियर्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा भरकर उन्हें आगे बढ़ाने का एक नया प्रयास है। राज्यमंत्री ने परीक्षा के संबंध छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बच्चों को सफलता के नित नए आयामों को छूने का आह्वानकिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की बौद्धिक विकास होता है। विद्यालय प्रबंधक संत कुमार गुप्ता व उप प्रधानाचार्य नम्रता अग्रवाल ने सभी का आभार जताया।