New Ad

निगरानी समिति की बैठक में राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

0

 

फतेहपुर: विकासखंड अमौली के डिघरुवा व फिरोजपुर गांव में आज निगरानी समिति की बैठक राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी  की मौजूदगी में हुई ।बैठक के दौरान राज्य मंत्री ने आने वाली तीसरी कोरोनावायरस लहर के प्रति लोगों को जागरूक किया और उससे कैसे बचा सकता है के बारे में विस्तार से लोगों को बताया और गांव की साफ सफाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत बताई।

उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने गांव की सफाई के प्रति लोग जागरूक रहें सिर्फ सरकारी मशीनरी या ग्राम प्रधान के भरोसे न रहें । अपने अपने घरों के सामने स्वयं सफाई करते रहें और नालियों में पानी ना रुकने दें। क्योंकि रुके हुए पानी से बीमारियां फैलती हैं और बहते हुए पानी से जीवन मिलता है। हो सकता है कि सरकारी मशीनरी आपके गांव को स्वच्छ रखने में उतनी कारगर न हो जितनी आप सब कि जागरूकता से गांव गली साफ रह सकती है।ग्रामीणों ने राज्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वे सभी मिलकर गांव को स्वच्छ साफ रखेंगे और नालियों में पानी नहीं रुकने देंगे।इस मौके पर राज्य मंत्री के अलावा उनके प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा ,जय नारायण वर्मा, रवि पटेल ,प्रधान नंदकिशोर, पूर्व प्रधान अशोक, सुशील वर्मा, डॉक्टर राजेश, अपर निजी सचिव प्रद्युम्न कुमार ,विकास कश्यप, पीआरओ अवधेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.