बाराबंकी : असन्द्रा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी व्यक्ति ने बीते बुधवार को देर शाम पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर गांव के ही बाबू खां उर्फ गामा पुत्र फरजंद अली पर अपनी नाबालिग 13 वर्षीय पुत्री को घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था स पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर बाबू खा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगा दी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित बाबू खां को धर दबोचा और आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद आज जेल भेज दिया। वहीं पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। जेल भेजे गए बाबू खा की उम्र करीब 72 वर्ष बताई जा रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर असन्द्रा शिवाकांत त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।