उन्नाव : जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया कि जनपद की तहसील हसनगंज में ‘‘मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत मनोरमा शुक्ला, पदाधिकारी, राज्य महिला आयोग के नेतृत्व में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल (दो दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल के अन्तर्गत) आयोजित की गयी।
जनसुनवाई एवं चैपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं महिलाओं से सम्बन्धित अन्य योजनाओं के कैम्प लगाये गये तथा पम्पलेट एवं स्टीकर वितरित कर विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।