New Ad

नायक मूवी की तरह कंप्यूटर और प्रिंटर लेकर जनता के बीच पहुंचे विधायक बारा

0 32
 प्रयागराज: बृहस्पतिवार को विधायक बारा डॉ वाचस्पति विधान के रेरा आरा टोला में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
बता दें कि विधायक वाचस्पति जी जब से बारा की कुर्सी पर बैठे है लगातार लोगों के बीच बने रहते है उनके द्वारा जनता दरबार का आयोजन होता रहता है आज उन्होने रेरा गांव में दरबार लगाया और लोगों की समस्या सुनी। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा की मुझे बहुत अच्छा लगता है लोगों के बीच रहना और उनकी समास्यों का समाधान करना अभी तक विधान सभा में पचास सड़को का काम पूरा हो चुका है और बत्तीस पे काम चल रहा है। योगी सरकार के द्वारा कैंसर से पीड़ित मरीजों को लगभग डेढ़ करोड़ रूपया इलाज के लिए दिलाया गया क्षेत्र की खराब विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है पानी के लिए भी प्रयास लगातार जारी है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजक वकील सिंह कुशवाहा, बच्चा मालवी, मुन्ना पाल, ग्राम प्रधान महेंद्र प्रताप, जगत नारायण शुक्ला, श्यामू निषाद, फूल चंद पटेल, नीरज केसरवानी, मोनू यादव, राजकुमार पासी, मधुकर, संदीप पटेल, नीरज शुक्ला, सूर्य प्रकाश, प्रभाकर पाल, जय प्रकाश, गिरजा, अभयराज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.