New Ad

विधायक ने ग्रामीणों को दी सड़क की सौगात

0

रायबरेली :  शिवगढ़ विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढेकवा के अंतर्गत मजरे पठकन पुरवा में आजादी के बाद से आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि गांव नहीं पहुंचा है। लेकिन आज क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत एवं विधान परिषद सदस्य व पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने पठकन पुरवा में पहुंचकर लोगों की जन समस्याएं सुनी, और उन समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि विष्णु कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा की अगुवाई में सम्मान समारोह का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक सहित मंडल अध्यक्ष तथा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सहित कई और पदाधिकारियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम के आयोजक   मिश्र ने आए हुए सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर विधायक राम नरेश रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि सभी को विदित है, और स्वयं प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास के लिए धन अगर किसी विधानसभा को मिला है तो वह है बछरावां विधानसभा।

 

 

गांव के रास्ते की दुर्दशा को देखकर क्षेत्रीय विधायक ने तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को फोन लगा कर सूचित किया कि जल्द से जल्द गांव के लोगों को आवागमन की समस्या से निजात दिलाने के लिए इस मार्ग का निर्माण कराया जाए। साथ ही साथ श्री रावत ने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है क्योंकि मैं अपने आपको जनता का सेवक मानता हूं और सदैव दिल में यह धारणा रखता हूं, कि जनता का सेवक जनता के साथ है। इसी कड़ी में विधान परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी की समस्याएं हमारी स्वयं की समस्याएं हैं। और आप सभी लोगों को समस्याओं से निजात दिलाना हमारे जीवन का उद्देश्य है। कार्यक्रम में मौजूद अवधेश कुमार मिश्रा, देवदत्त मिश्रा, शिवनाथ, दुर्गा पाठक,नंद कुमार मिश्रा, राम लखन पांडे, नंदकिशोर तिवारी (प्रधान पिपरी), राकेश कुमार मिश्रा, राजेंद्र प्रकाश मिश्र, वीरेंद्र सिंह, अवधेश कुमार त्रिवेदी, श्रवण कुमार पांडे, राम जी अवस्थी, हरिप्रसाद साहू, नीरज शुक्ला, बंसीलाल पासी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.