New Ad

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का विधायक ने किया शुभारंभ

0

रायबरेली : (आरएनएस)।उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर जनपद स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारम्भ सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा फीता काटकर व महात्मा गांधी की मूर्ति पर खादी धागे की माला से माल्यार्पण कर किया गया। खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे तथा अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर उसका लाभ समाज आम जनता व गरीब को मिले।

विधायक, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एस0के0 गौतम व उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह द्वारा विभिन्न जिलों से विभिन्न प्रकार के ग्रामोद्योग उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। सदर विधायक अदिति सिंह ने प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान आंवला  स्टाल पर आंवले से बने स्वादिष्ट लड्डू को खाकर उसकी प्रशंसा की तथा नाबार्ड के स्टाल पर ऊन से बनी गणेश की प्रतिमा को सदर विधायक को भेंट किया। समाजसेवी स्नेहलता त्रिवेदी के स्टाल पर सहायता समूह द्वारा निर्मित महिलाओं के सूट आदि को भी देखा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एसके गौतम ने बताया कि खादी की पारंपरिक कला और शिल्प को प्रदर्शित करने व खादी उत्पादों को और लोकप्रिय बनाने के लिए खादी प्रदर्शनी का आयोजन 24 दिसंबर तक किया गया है।

जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से विभिन्न प्रकार के ग्रामोद्योग उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं बिक्री की जायेगी। राष्ट्र व फैशन के लिए खादी, गांधी जी की प्यारी खादी हम सबको खादी के वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर सूचना विभाग के बड़े लाल यादव, मो0 राशिद, मनीष सहित अन्य विभागीय अधिकारी व ग्रामोद्योग विभाग के कर्मचारी तथा विभिन्न जिलो के खादीग्रामोद्योग उत्पदों के प्रर्दशनी आयोजक उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.