New Ad

छब्बीसवें महोत्सव में विधायक मोना ने प्रमोद के साथ दी एक सौ एक परियोजनाओं की सौगात 

0 141
Audio Player

प्रतापगढ़ : महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे छब्बीसवां महोत्सव भी विकास के क्षेत्र में मजबूत सूत्रधार बनकर उभरा। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने समाजविद् डा. विजयश्री सोना के साथ विभिन्न ग्रामीण विकास परियोजनाओं के तहत एकमुश्त एक सौ एक योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

 

शिलान्यास एवं लोकार्पण का सामूहिक कार्यक्रम देख धाम में जुटे हजारों श्रद्धालु भी मंत्रमुग्ध हो उठे दिखे। प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने बाबा धाम से चित्रकूट तक नई यात्री सेवा के संचालन की सौगात दी। वहीं विधायक ने बाबा धाम से अयोध्या के लिए भी यात्री सेवा के पैकेज का ऐलान किया। शिलान्यास कार्यक्रम में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल दिखे। प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने कहा कि बाबा धाम मे अभी लगातार अन्य बड़ी योजनाएं भी संचालित होती रहेगीं। जिससे पर्यटन की दृष्टि से यह धाम सबसे सुविकसित जन-सुविधाओं का आदर्श धाम कहलायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.