उरई : कोंच नगर के लिए अभिशाप बनी सीवर की बदहाली की गूंज यूपी की विधानसभा में सुनाई दी। माधौगढ़-कोंच के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान जहां शासन द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कराए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सरकार के प्रति आभार जताया,वहीं कोंच में बदहाल सीवर व्यवस्था की तस्वीर पटल पर रखते हुए इसके पुनर्गठन की जरूरत बताई।राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार का पक्ष रखते हुए विधायक मूलचंद्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि स्टेट हाइवे पास है बस निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।स्टेट हाइवे एट-कोंच-बंगरा-माधौगढ व जगम्मनपुर से होकर भीकेपुर हाइवे से जुड़ेगा जिससे कोंच क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि पंचनद बैराज की फाइल मुख्यमंत्री स्तर से पूरी हो गई है, जल्द ही शिलान्यास व निर्माण कार्य आरंभ किया जाए।
इसके अलावा सबसे अहम् कोंच की सीवर का मुद्दा भी जोरशोर से विधानसभा में गूंजा। हालांकि दशकों से कोंच की सीवर लाइन यहां के बाशिंदों के लिए भारी सरदर्दी का वायस बनी हुई है और नागरिकों की मांगों पर जनप्रतिनिधि समय समय पर इसके पुनरुद्धार के लिए विभागीय अभियंताओं से प्रस्ताव बनवा कर शासन को भेजते रहे हैं लेकिन उन प्रस्तावों को मंजूरी अब तक नहीं मिल सकी है। इसकी साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते रहे हैं लेकिन नतीजा सिफर से आगे नहीं बढ पाया और खर्च हुआ सरकारी धन एक तरह से पानी में डूब गया। जनप्रतिनिधि भी यह बात जानते हैं कि बिना पुनर्गठन के सीवर की समस्या का समाधान संभव नहीं है। पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान विधायक मूलचंद्र निरंजन की इस मसले पर मीडिया से चर्चा हुई थी। विधायक ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर विधानसभा में इसे उठाते हुए एक तरह से स्थानीय नागरिकों का पक्ष सरकार के समक्ष रखा है। लोगों में उम्मीद जगी है कि देर सबेर सरकार के कानों पर जूं जरूर रेंगेगी और सीवर समस्या का स्थाई समाधान शायद हो सकेगा।