पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
बाराबंकी : रामनगर क्षेत्र मे स्थानीय पत्रकार के भाई के साथ दंबगो ने की जमकर लूटपाट मोटरसाइकिल व मोबाईल छीनकर हुवे फरार पुलिस ने नहीं की मुकदमा दर्ज दंबगो को बचाने में जुटी पुलिस मोटर साईकिल से घर जा रहे दो युवकों से दंबगो ने जमकर की मारपीट मोटर साईकिल व मोबाईल छीनकर फरार हो गये। पीड़ितों को पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर पीड़ितों पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी से मिलकर रामनगर पुलिस और दंबगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माँग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ मिश्र निवासी ग्राम अमोली कला कोतवाली रामनगर अपने गांव के साथी अनुराग के साथ बीती शाम 6ः30 बजे रामनगर से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी ग्राम अगानपुर के पास पहले से घात लगाये बैठे दंबग अर्पित मिश्र पुत्र राकेशकांत मिश्र अपने दो अन्य साथियों के साथ बैठा हुआ था। जैसे ही सौरभ व अनुराग वहाँ पहुँचे ही थे कि दबंग अर्पित अपने साथियों के साथ इन लोगो पर हमला बोल दिया। पीड़ित सौरभ का कहना है कि अर्पित व उसके साथियों ने हम लोगो से मारपीट करते हुवे हमारा मोबाईल, मोटरसाइकिल न यूपी 41 ए के 0282 छीनकर भाग गये और 5 लाख रु की फिरौती की डिमांड करने लगे।
सौरभ ने ये भी बताया कि अर्पित दंबग आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। इससे पूर्व में भी अवैध वसूली करने की कोशिश कर चुके है। घटना की सूचना पुलिस को 112 न पर दी पुलिस ने पीड़ितों से कोतवाली रामनगर में लिखित प्रार्थना पत्र देने को कहा। जब ये लोग कोतवाली पहुँचे तो कोतवाली प्रभारी उलटे पीड़ितों को डराने धमकाने लगे और कहा कि तुम्हारे साथ कोई लूट की घटना नहीं हुई है। जबकि पुलिस लूट की मोटरसाइकिल दंबगो के पास से बरामद करने की बात भी कबूल कर रही है। अब सवाल ये है कि अगर लूट नहीं हुई है तो मोटरसाइकिल कहाँ से बरामद किया। कही न कही पुलिस लूट घटना को दबाने में लगी हुई है। पीड़ित सौरभ ने जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी से मिलकर दंबगो के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है और दंबगो से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इस सम्बन्ध ने रामनगर कोतवाली प्रभारी से चाही तो उन्होंने कहा कि कोई लूट नहीं हुई है मेने मोटरसाइकिल बरामद कर थाने ले आये है। एक तरफ प्रभारी कह रहे है कोई लूट नहीं हुई तो वही कहे रहे है है कि मोटरसाइकिल बरामद किया है। जबकि पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी को आदेश दिया है कि इस मामले को जल्द निपटाये।