लखीमपुर-खीरी : आंनद टाकीज रोड स्थिति ओप्पो सर्विस सेंटर पर मोबाइल की सर्विस करने वाला लड़का आने वाले मोबाइलों पर छेड़छाड़ करता है लड़कियों के मोबाइल पर फेसबुक व इस्टाग्राम पर जाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर फॉलो करता है और लड़कियों के नंबर लेकर मोबाइल जाने के बाद अक्सर उन पर फोन भी करता है उक्त बात बीते दिवस एक लड़की के साथ घटित घटना पर मालूम पड़ी थी पुनः जानकारी कब हुई जब लड़की दोबारा मोबाइल सही कराने सर्विस सेंटर पर पहुंची तो उसकी फेसबुक व इस्टाग्राम से छेड़छाड़ की गई फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर फॉलो किया गया इस तरह की शिकायतें ओपो सर्विस सेंटर पर आए दिन सामने आती रहती है। लेकिन वहां पर मौजूद स्टाफ ईश्वर बिल्कुल ध्यान नहीं देता लड़कियों के मोबाइल नंबर लेकर उनसे बातें करना उनके मोबाइलों से छेड़छाड़ करना इस ऑपरेटर की दिनचर्या बन गया है। उक्त घटनाओं से उपभोक्ता काफी प्रताड़ित होते हैं उनकी बच्ची है अभी समय रहते अगर इस प्रकरण पर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है।