New Ad

मोदी सरकार को किसानो का दर्द दिखाई नही पड़ रहा है: करम राज

0 125

किसान चैपाल में बोले कांगे्रस के जनपदीय प्रभारी

बाराबंकी  : विगत तीन महीनो से देश का किसान सड़क पर आन्दोलन करके भाजपा सरकार से तीन काले कानूनो की वापसी की मांग कर रहा है इस आन्दोलन में सैकड़ो किसानो की जान जा चुकी है। परन्तु सत्ता के अहंकार में डूबी मोदी सरकार को किसानो का दर्द दिखाई नही पड़ रहा है। उक्त उद््गर विकास खण्ड बंकी के ग्राम माती में आयोजित किसान चैपाल मे जनपदीय प्रभारी करम राज यादव ने व्यक्त किये। चैपाल की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो मोहसिन तथा संचालन महासचिव राम हरख रावत ने किया।

 

जनपदीय प्रभारी ने कहा कि देश की राजधानी की सीमा पर देश का अन्नदाता अहंकारी मोदी सरकार से तीनो कृृषि कानूनो की वापसी की मांग को लेकर आन्दोलनरत है लेकिन अपने चंद पूंजीपति मित्रो के आगे देश के प्रधानमंत्री को देश के अन्नदाता की पीडा का एहसास नही है विगत दिनो से देश का 62 करोड किसान मजदूर 250 से अधिक किसान संगठन इन काले कानूनो के खिलाफ आवाज उठा रहे है लेकिन इस देश के प्रधानमंत्री जिन्हे इन्ही किसानो ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है वही प्रधानमंत्री उनकी सरकार किसान के सभी एतराजो को दरकिनार करके देश को बरगलाने का काम कर रहे है। इस मौके पर जमील अहमद, गौरी यादव, रमेश कश्यप, गुलजार अंसारी, मुईनुद््दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.