
नगर भ्रमण कर ऐतिहासिक मीर साहब बाबा व मखदूम अशरफ सिमनानी की दरगाह पहुंच चढ़ाई चादर
जायस,अमेठी : विगत 19 फरवरी को बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए तिलोई विधानसभा के पूर्व विधान सभा बसपा प्रत्याशी मोहम्मद सऊद का रविवार की सुबह नगर आगमन पर जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ। इससे पहले सपा का दामन थामने के बाद पहली बार क्षेत्र भ्रमण पर निकले पूर्व विधायक डा. स्व. मोहम्मद मुस्लिम के बेटे मोहम्मद सऊद का ओदारी में रियाज, यूसुफ, रामफल, फौजदार, नंबरदार, कादिर, राम नरेश, राजू आदि ने मौजमगंज में नन्कऊ, आसिफ, कलीम, लल्ला कोटेदार व बहादुरपुर में वसीम सिद्दीकी, अभिनव, कुलदीप पटेल, जगतबहादुर, तौसीफ आदि ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
जायस नगर में सपा नेता मो. सऊद और उनकी पत्नी नसरीन सऊद ने भारी लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण किया इस दौरान बहाबगंज में रिजवान अहमद (गुड्डू ) आदि ने खरका में ताजुद्दीन कंचाना में सभासद निजामुद्दीन, कुरैशी मस्जिद के पास हाजी शब्बीर कुरैशी, महिला अस्पताल के निकट डा. जमाल, रजा मस्जिद बस अड्डा पर सभासद साकिबुल हसन, सभासद आसिफ अंसारी व अंत में चांद बिल्डिंग स्थित सपा कार्यालय में सपा नगर अध्यक्ष गुड्डू घोसी आदि ने पुष्प वर्षा कर सपा नेता का स्वागत किया। इस दौरान मोहम्मद सऊद ऐतिहासिक मीर साहब बाबा और मखदूम अशरफ सिमनानी की दरगाह भी गए और वहां मजार पर चादर चढ़ाई। इस मौके पर मुशर्रफ हुसैन, सभासद शकील राईन, अतहर मियां, अरशद, सईद खान, आफताब, जीवन रैदास, सिराज कोटेदार, शफीक कुरैशी, शहंशाह कुरैशी, शाहिद अंसारी, अरशद अदनानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। जिनमें महिलाएं भी शामिल थी।