New Ad

दो दिन बाद से शुरु होना है मोहर्रम, पुलिस ने जबरन बंद कराई ताजिया की दुकान

0

पुलिस के रवैये से शिया मुसलमानों में रोष

लखनऊ : शिया मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार मोहर्रम आज से दो दिन बाद शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सभी शिया मुसलमानों के घरों में ताज़िया रखा जाता है। लखनऊ सहित पूरे देश, प्रदेश में मोहर्रम में जुलूस भी निकाले जाते हैं। लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते हैं। प्रशासन द्वारा सभी जुलूसो पर पाबंदी लगाई गई है। मोहर्रम में होने वाली मजलिस को ऑनलाइन वाइव टैलिकास्ट करने को कहा है। जिसको लेकर पहले से ही शिया मुसलमानो में रोष था। वहीं मोहर्रम के दौरान सभी घरो में ताजिया रखा जाता है। जिसके लिए कुछ दिन पहले से ही ताजिया की दुकाने लग जाती थी।

ताजिया दुकानदारो ने कहा इस बार पुलिस द्वारा कोविड-19 का बहाना बनाकर उन्हें ताजिया की भी दुकाने नहीं लगाने दी जा रही है। जो दुकान लगाए है पुलिस द्वारा उसपर मुकदमा करने की धमकी दी जा रही है जिसको लेकर शिया मुसलमानो में काफी रोष है।

आपको बता दें, कि पूरा मामला सआदतगंज थानाक्षेत्र स्तिथ दरगह हजरत अब्बास का है। जहां मोहर्रम के कुछ दिन पहले ताज़ियो की दुकाने लगाई जाती है। ताजिया दुकानदार ने कहा की आज तीन पुलिस वाले आए और कहा ताजिया बेचना क्राइम है। तुम्हारे पास दस मिनट है ताज़िया हटा लो नहीं तो मुकदमा कर देंगे। जिसके बाद मजबूरी में दुकानदार ने ताजिया को हटा लिया। वहीं मामले की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगो मे पुलिस के खिलाफ रोष देखने को मिला।

हालांकि, इससे पहले कोविड-19 के चलते सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मुस्लमान ने अपने सभी त्योहार घरों में ही मनाए थे। यहां तक ईद पर भी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने घर पर ही रहना उचित समझा। लेकिन मोहर्रम के लिए लोग लगातार सरकार से अपील कर रहे हैं की जिस तरह से सभी काम गाइडलाइन के साथ हो रहे हैं वैसे ही मोहर्रम में गाइडलाइन के साथ जुलूस उठने की इजाज़त दी जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.