New Ad

अमेठी में अधिवक्ता दिवस के रूप में मनी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती.

0

सादगी और सदाचार की प्रतिमूर्ति थे डॉ. राजेंद्र प्रसाद- के के सिंह. 

प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर सम्मानित हुए अधिवक्ता, देश भक्ति के तराने से गूंजा बार सभागार.

अधिवक्ता संजय मिश्र के कार्यक्रम संचालन की हुई सराहना.

अमेठी : बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के तत्वावधान में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पांच अधिवक्ताओं को स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। तहसील परिसर स्थित बार सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में अधिवक्ताओं डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संजय मिश्र ने किया।

इस मौके पर सम्मानित किए गए अधिवक्ताओं में राम कुमार गुप्ता,सुरेश चंद्र तिवारी,कृष्ण कुमार सिंह,शिव कुमार शुक्ल,राम उजागिर पाण्डेय मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि डा.राजेंद्र प्रसाद एक कुशल अधिवक्ता थे और भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में देश को एक समर्थ संविधान देने में उनका विशेष योगदान रहा है। वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता संजय मिश्र ने कहा कि चट्टान सदृश्य आदर्शों और श्रेष्ठ भारतीय मूल्यों के लिए राष्ट्र के लिए डॉ० राजेन्द्र प्रसाद सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के महासचिव संजय शुक्ल ने कहा डा. राजेन्द्र प्रसाद एक कुशल अधिवक्ता थे।अधिवक्ता कृष्णा नन्द मिश्र ने डॉ प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ता हितों के बारे में अपनी अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम के दौरान कई अधिवक्ताओं ने अपनी अभिव्यक्ति व देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत भी प्रस्तुत किए।

इस मौके पर अधिवक्ता गणों में कुलदीप तिवारी,राहुल अवस्थी,जगदीश प्रसाद सरोज,पवन तिवारी,सुभाष शुक्ला,विजय बहादुर दुबे,सुनील कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.