New Ad

भाकियू ब्लॉक इकाई बंकी की मासिक बैठक संपन्न

0

बाराबंकी : भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ब्लॉक इकाई बंकी की मासिक बैठक छाया स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई।बैठक में कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा मनमाने तरीके से बढ़ाये गए भंडारण शुल्क पर आक्रोश व्यक्त करने के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ सहमति बनी। मंगलवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामानंद और संचालन महामंत्री ओम प्रकाश ने किया  बैठक में प्रतिमाह 15 तारीख को होने वाले रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई।इसके साथ ही दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में बंकी ब्लॉक से कार्यकर्ताओ की हिस्सेदारी की रूप रेखा भी तय हुई।

इसके अलावा बैठक में आगामी माह में होने वाले जिला पंचायत चुनाव में बंकी तृतीय सीट से जिला मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8216;रिन्कू&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8217; की पत्नी श्रीमती रोली वर्मा प्रत्याशी रहेंगी।इसका प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक उत्तम वर्मा ने कहा कि कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा मनमाने तरीके से जिस तरह 30 रुपया भंडारण शुल्क बढ़ाया गया है भाकियू उसका पुरजोर विरोध करेगी।यदि इस बढोत्तरी को वापस नहीं लिया गया तो जल्द ही आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष चौधरी प्रेम चन्द,राकेश कुमार,माता प्रसाद,पन्नालाल,अनिल कुमार,सन्दीप कुमार,दीपू,पंकज,सन्दीप आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.