New Ad

बेसिक शिक्षा विभाग एवं कामता फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड एफपीसी के बीच एमओयू हस्ताक्षरित

0

मऊ। जनपद मऊ में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विध्यालयों में मध्यान भोजन योजना अंतर्गत मशरूम आपूर्ति हेतु जिले के कामता फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीसी) एवं जिला शिक्षा विभाग के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इसके तहत टेक्निकल सपोर्ट यूनिट, कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के समर्थन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग एवं कामता फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड एफपीसी के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को मीड-डे-मील योजना में पोषण दृष्टी से सप्ताह में एक दिन मशरूम उपलब्ध कराया जायेगा। मशरूम में पोष्टिक तत्वों की प्रचूरता होती है, अतः इसके मध्यान भोजन में सम्मिलित होने से बच्चों को पोष्टिक आहार भी मिलेगा वही किसानों की आय दोगुनी होगी। जिले में किसानों द्वारा उत्पादित मशरूम की आपूर्ति एफपीसी द्वारा विद्यालयों को की जाएगी। इस पहल के माध्यम से एफपीसी के सदस्य किसानो की आजीविका संवर्धन हेतु अभिनव पहल मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर के दिशानिर्देश में की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने इस योजना को पारदर्शी तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया। प्रथम चरण में योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिले के बडराव ब्लाक से की जाएगी तथा बडराव ब्लाक को ‘मशरूम ब्लॉक’ के रूप में विकसित किये जाने की योजना है। ब्लाक में योजना के सफल संचालन के उपरांत जिले के अन्य विकास खण्डों में भी मशरूम आपूर्ति पर विचार किया जायेगा। अतः किसानों को रोजगार का अवसर प्रदान करते हुए पुरे जिले के 1465 विद्यालयों के लगभग दो लाख से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा सकता। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा० संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस पहल से विद्यालय में बच्चों के अतिरिक्त लाभ मिलने की उम्मीद की जाती है तथा इसके सकारात्मक परिणाम के उपरांत इसके उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा। इस मौके पर जिला उप कृषि निर्देशक एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि इस पहल से किसानो के आये को बढाया जा सकता है क्यों की इसके तहत किसानो को एक सुनिषित मार्केट उपलब्ध कराया जायेगा जिससे किसानो के लिए पारम्परिक खेती के अलावा भी आय के अन्य स्त्रोतों का सृजन संभव हो सकेगा। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० संतोष कुमार सिंह, पीयूष पाण्डेय, उप कृषि निदेशक एसपी श्रीवास्तव, मानवेन्द्र प्रताप शाही सीईओ, कामता फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड एवं टेक्निकल सपोर्ट टीम, कृषि विभाग सहित अन्य सम्बंधित जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.