New Ad

सांसद ने उठाया डिफेन्स कारिडोर को चित्रकुट से आगे प्रयागराज तक बढ़ाने का मुद्दा

0

प्रयागराज :  सांसद कौशाम्बी और भाजपा राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने आज संसद में बजट पर चर्चा करते हुए एक बार पुनः आउटसोर्सिंग पर एक राष्ट्रीय नीति बनाने की बात कही जिससे इस देश के युवाओं का शोषण बंद किया जा सके। विनोद सोनकर इससे पहले भी कई बार सदन में इस मुद्दे को उठा चुके हैं। बुन्देलखंड के विकास के लिए बनाये जा रहे डिफेन्स कारिडोर को प्रयागराज तक किये जाने की मांग की जिससे प्रयागराज और कौशाम्बी के लोगां  को भी लाभ मिल सके।

 

उन्हांेने कहा कि प्रयागराज में सैकड़ां  इंडस्ट्री बंद पड़ी है इसलिए डिफेन्स कारिडोर को चित्रकुट से आगे प्रयागराज तक बढ़ा दिया जाये तो प्रयागराज में लाखां एकड़ में बंद पड़ी इंडस्ट्री की जमीनों का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने आशा बहुओं को एक न्यूनतम मानदेय कम से कम 5000/- देने की मांग की साथ ही दिव्यांगजनो एवं वृद्धजनांे की पेंशन 500/- से 2000/- बढ़ाये जाने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.