New Ad

चित्तौरा के सूहेलनगर में आयोजित हुई सांसद खेल प्रतियोगिता।

0
बहराइच। विकासखंड चितौरा के जूनियर हाई स्कूल सुहेल नगर पर आज एक दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गौड़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने की कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री उमेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों का बैच अलंकरण और माल्यार्पण करके बुके देकर स्वागत किया गया। बहादुरपुर की शिक्षिका बबिता तथा सूहेलनगर के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर सांसद का कार्यक्रम में स्वागत किया गया।इस खेल प्रतियोगिता में खो खो बालक बालिका कबड्डी बालक वर्ग बालिका वर्ग वालीबॉल तथा दौड़ प्रतियोगिता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया सांसद द्वारा प्रथम तीन स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया। इस दौरान इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितौरा के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा चिकित्सीय कैम्प भी लगाया गया।
आज चित्तौरा पर आयोजित खेल प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है की ग्रामीण अंचलों में रहने वाले खिलाडियों की चर्चा देश प्रदेश में हो इसलिए इस तरह के आयोजनों को किया जा रहा है।इस खेल स्पर्धा में कबड्डी खो खो बलीवाल दौड़ आदि खेलों में नगरौर कमोलिया बनियाहारी कौरेमऊ सुहेल नगर कल्पीपारा बेगमपुर शाहनवाज पुर गोदनी बसाई रसूलपुर सरदारपुर मसीहाबाद बेरिया की बच्चों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में खो खो के बालक वर्ग में बनियहारी खो खो बालिका में कामोलिया कबड्डी बालक वर्ग में बेगमपुर बालिका में सूहेलंगर वालीवाल में वालीबाल में बेगमपुर दौड़ में नागरौर मसीहबाद आदि की टीमों ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर जिला मंत्री सुनील कुमार श्रीवास्तव जिला बीजेपी मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी चितौरा राजकिशोर खंड शिक्षा अधिकारी नगर खंड विकास अधिकारी चितौरा संदीप कुमार त्रिपाठी एडीओ आईएसबी सत्यव्रत श्रीवास्तव एडीओ पंचायत विधानचंद्र एडीओ कोआपरेटिव अमर सिंह एडीओ महिला ज्योति सिंह एपीओ संदीप त्रिपाठी कैलाश यादव आशुतोष कुमार मिश्रा विनय यादव सऊद इदरीसी दिनेश चंद्र मिश्रा राजेश कुमार सिंह संदीप श्रीवास्तव  प्रभारी स्वास्थ केंद्र कुंवर रितेश डॉक्टर अभय कुमार डॉक्टर जीशान डॉक्टर फरीद सीमा वर्मा अब्दुल वाहिद स्वास्थ अधिकारी चित्तौरा मुस्तकीम अली कुमार अभय सूर्यकुमार पाण्डेय तथा मनीष चौधरी कलीम अंसारी राम सिंह आजाद बृजेश सलिल अखिलेश कुमार यादव परवेंद्र बालियान रजनीश पाठक प्रहलाद तथा ग्राम प्रधान नजमा बेगम आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.