New Ad

गाँव के स्वास्थ्य उप केन्द्र से ग्रामीणों को काफी राहत

0
माधौगढ़ (जालौन) विकास खण्ड क्षेत्र के नदियापार इलाके के ग्राम सिद्धपुरा में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलने से ग्रामीणों को काफी राहत मिली हैं। बाढ़ के बाद इलाके में फैली संक्रमण बीमारियों से बचाने में स्वास्थ्य उप केंद्र सिद्धपुरा का काफी योगदान रहा हैं। स्वास्थ्य उप केन्द्र के डॉ शैलेन्द्र ने बताया कि उप केन्द्र पर सरकारी दवायें भी उपलब्ध हैं। बाढ़ के बाद इस इलाके में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, जुखाम, बुखार जैसी संक्रमित बीमारियों के आये। जिनको दवायें देकर आराम पहुँचाया गया। स्वास्थ्य उप केन्द्र प्रतिदिन खोला जाता हैं। ग्रामीण अरविन्द, महेश, भवरसिंह, भीखे आदि लोगो ने बताया कि डॉ द्वारा मरीजो को उचित इलाज के साथ सलाह भी दी जाती हैं। गम्भीर समस्या होने पर रामपुरा अस्पताल भी भेजा जाता हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अब इलाज के लिए 8 किलोमीटर दूर रामपुरा तक नहीं जाना पड़ता हैं। समय रहते प्राथमिक उपचार इस ग्रामीण अस्पताल में मिल जाता हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.