New Ad

अब्बास अंसारी को भी सता रहा है जेल में किसी अनहोनी का खतरा।

0 26

लखनऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की जेल में मौत के बाद अब मुख्तार के बेटे और यूपी के विधायक अब्बास अंसारी को भी जेल में किसी अनहोनी का डर सता रहा है.

 

अब्बास अंसारी को इस बात का भी डर सता रहा है कि जेल से पेशी के लिए कोर्ट जाते या आते वक़्त रास्ते में उनका एनकाउंटर किया जा सकता है. अब्बास अंसारी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से गैंगस्टर एक्ट के तहत एक मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही में वर्चुअली पेश होने की मांग की है. अब्बास अंसारी इस वक़्त कासगंज की जेल में बंद हैं. उच्च न्यायालय जाने का मतलब होगा कि जब तक मामले की सुनवाई होगी, अंसारी को शारीरिक रूप से अदालत ले जाया जाएगा. सिब्बल ने कहा, “मेरा मुवक्किल इस मामले में डेढ़ साल से जेल में है. कृपया उसे जमानत दें. उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त महाधिवक्ता के एम नटराज ने कहा कि अंसारी ने मामले में जमानत के लिए शीर्ष न्यायालय का रुख किया था, लेकिन हाई कोर्ट का रुख करने की स्वतंत्रता के साथ याचिका वापस ले ली. उन्होंने कहा, “हाईकोर्ट ने मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और अब वे फिर से सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हैं. कृपया मुझे इस याचिका पर जवाब दाखिल करने की अनुमति दें.” बेंच ने नोटिस जारी कर सरकार को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है. पिछले साल 18 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंसारी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की बेंच को दिवंगत गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अंसारी की तरफ से पेश सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने आगाह किया कि वह कासगंज की जेल से अदालत के सामने वर्चुअली पेश हो रहे थे, लेकिन यह सुविधा रोक दी गई. सिब्बल ने कहा, ” कृपया मेरे मुवक्किल को अदालती कार्यवाही में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की इज़ाज़त दी जाए. आजकल जेल और अदालत के बीच बहुत सी चीजें होती हैं. जेल से अदालत ले जाते वक़्त लोगों की मौत हो जाती है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.