बाराबंकी : मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर रामपुर स्थित मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर सरकार द्वारा अवैध कब्जे के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी द्वारा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा । मांग पत्र यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष शाफे जुबेरी ने महामहिम राज्यपाल महोदय को पांच मांगे जो न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के बाहर भी अजीम पहचान रखने वाली शैक्षणिक संस्था मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पिछले कई महीनों से नफरत और द्वेष भावना तथा राजनीति का शिकार हो रही है
कभी इस शैक्षणिक संस्था के मुख्य द्वार को ध्वस्त करने के सरकारी आदेश आते हैं कभी यहां स्थित अजीम लाइब्रेरी को अपनी नफरत का अड्डा सरकार बनाती है तो कभी इसकी दीवारों पर सरकारी बुलडोजर चलाया जाता है और अब तमाम हदों को पार कर सरकार एक हिटलरी फरमान जारी करती है और उस फरमान के आधार पर इस महान शैक्षणिक संस्था पर अपनी मिल्कियत का दावा करते हुए यूनिवर्सिटी बंद कर उन पूंजीपतियों को मजबूत करना चाहती है जिन्होंने शिक्षा को मात्र व्यापार के रूप में स्थापित कर लिया है और पूरे उप्र सहित तमाम हिन्दोस्तान को यह मालूम है कि प्रायवेट यूनिवर्सिटी के रूप में पूरे उप्र में सबसे सस्ती शिक्षा मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की जा रही । शिक्षा को कमजोर लोगों से दूर रखने की मंशा और शिक्षा को व्यापार की शक्ल में स्थापित करने वाले पूंजीपतियों की मदद की मंशा से ही इस शिक्षा के मंदिर को तबाह करने के मकसद से सरकार इस तरह के फरमान जारी कर रही है।