New Ad

ग्लोबल सिटीजन लाइव प्रसारण में भारत की ओर से मुंबई की भागीदारी रहेगी

0 72
Audio Player

महाराष्ट्र : अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्लोबल सिटीजन ने विजक्राफ्ट के साथ साझेदारी में यह घोषणा की कि ग्लोबल सिटीजन लाइव प्रसारण में भारत की ओर से मुंबई की भागीदारी रहेगी। इस आयोजन के तहत 25 सितंबर को छह महाद्वीपों में अलग-अलग स्थानों से कार्यक्रमों, उत्सवों और प्रस्तुतियों का प्रसारण किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्लोबल सिटीजन के कार्यक्रम के आयोजकों ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि ग्लोबल सिटीजन लाइव प्रसारण में भारत की ओर से मुंबई की भागीदारी रहेगी। वैश्विक एकता के मकसद से हो रहे इस कार्यक्रम में दुनिया भर के बड़े नेताओं, समाजसेवियों, गरीबी मिटाने, जलवायु परिवर्तन मुद्दों का आह्वान किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने सोमवार को बयान जारी कर बताया, वैश्विक एकता के मकसद से हो रहे इस कार्यक्रम में दुनिया भर के बड़े नेताओं, समाजसेवियों और कंपनियों की मदद से गरीबी मिटाने, जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने जैसे कई अहम मुद्दों का आह्वान किया जाएगा। इस आयोजन में अभिनेता अमिताभ बच्चन, आध्यात्मिक गुरू सदगुरू जग्गी वासुदेव, अनिल कपूर, ऋतिक रोशन समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.