
इंवेस्टर्स समिट तैयारियों को ले नगर आयुक्त ने कसे अधिकारियों के पेंच
स्मार्ट सिटी कार्यालय में विभागीय कार्य समीक्षा बैठक सम्पन्न
लखनऊ। राजधानी में इन दिनों चल रही इंवेस्टर्स समिट क ी तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए नगर निगम अब सक्रिय भूमिका में आता नजर आने लगा है। इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में जी-20 और जीआईएस (ग्लोबल इंवेस्टर समिट)क ो ध्यान में रखते हुए लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पीडब्ल्यूडी (इलेक्ट्रीकल,सिविल)यूपी आरएनएन,जल निगम,बेसिक शिक्षाधिकारी,लेसा,नगर निगम, मार्ग प्रकाश, प्राइवेट वेंडर और ठेकेदार शामिल हुए। उक्त बैठक में हेरिटेज जोन्स में चल रहे कार्यों के साथ स्मार्ट सड़कों और सीवर और सीपेज कामों को लेकर निर्देशित किया गया। वहीं,वर्तमान में इंवेस्टर्स समिट को लेकर सफाई व अन्य कार्यों में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशानिर्देश् दिए गए। इस दौरान नगर आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी इंद्रजीत सिंह ने जी-20 और जीआईएस के मद्देनजर पेड़ों के रंगरोगन करने और पेड़ों की धुलाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। सीवर के कार्य एवं खुले मेनहोल्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग को तयश्ुादा वक्त में कार्य करने के लिए आदेश दिया। इस अवसर पर लाटूश रोड़ और शिवाजी मार्ग पर बिखरे मलबे,धीमी कार्य गति,सीवर और नालियों से जल रिसाव को त्वरित ठीक करने को कहा। साथ ही संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी के जेई पर प्रतिकूल प्रविष्टि कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। इसी तरह पुलिस कियॉस्क की प्रगति को लेकर भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ठेकेदार को जरूरी निर्देश देने के साथ ही समय पर कार्य पूरा करने को कहा। वहीं,धीमी कार्य प्रगति पर ठेकेदार को जुर्माना लगाने के लिए आदेशित किया। गौरतलब है,कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर सम्पूर्ण लखनऊ को दुल्हन की तरह से सजाया जाना है। जबकि बुनियादी जरूरतों और ढांचों को मजबूत करने की कवायद भी की जा रही है।