New Ad

अवैध वाहन धुलाई सेंटर के खिलाफ नगर निगम और जलकल अभियान चलाकर करेगा कार्रवाई 

0

 

कानपुर :  अवैध वाहन धुलाई सेंटर के खिलाफ नगर निगम और जलकल अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। इस बाबत जलकल सचिव ने जलकल और नगर निगम के अधिशासी अभियंता को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। सेंटर की आड़ में लोगों ने नाली,फुटपाथ और सड़क पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसे आने जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है। जूही लाल कालोनी के संजय गुप्ता ने पिछले दिनों जलकल में शिकायत की थी कि शहर में अवैध वाहन धुलाई सेंटर रोज लाखों लीटर भूगर्भ जल बर्बाद कर रहे है।

साथ ही सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है इससे सड़क उखड़ रही है। लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायतों के बाद भी कोई निस्तारण नहीं हो रहा है। वर्तमान समय में शास्त्रीनगर,रामबाग,चुन्नीगंज,स्वरूप नगर,शास्त्री नगर,शारदा नगर, गीता नगर,कल्याणपुर,बर्रा,पनकी,नवाबगंज,किदवईनगर,छपेड़ापुलिया,जीटी रोड समेत कई जगह वाहन धुलाई सेंटर खुले है। शहर में लगभग 2500 से ज्यादा धुलाई वाहन सेंटर है। रोज वाहन धोने के नाम पर पानी बर्बाद किया जा रहा है। इस मामले में जलकल विभाग के सचिव अनंत कुमार त्रिपाठी ने जलकल और नगर निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है कि अवैध रूप से चल रहे वाहन धुलाई सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इसमें किसी को भी बख्शा नहीं जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.