लखनऊ : अतिक्रमण के नाम से गुलज़ार रहने वाला चारबाग़ इलाका मानसून की विदाई के साथ ही त्योहारी सीजन आते ही नगर निगम पटरी दुकानदारों पर टूट पड़ता है नगर निगम की कुम्भकर्णी नींद टूटने के साथ ही आज दोपहर बिना पटरी दुकानदारों को सूचना दिए लाव-लश्कर के साथ अचानक पहुँचे कैन्ट क्षेत्र के नगर निगम जोन -5 की टीम ने अतिक्रमण का हवाला देते हुए रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय से लेकर नत्था तिराहे तक अर्ध विकसित वेंडिंग में शिफ्ट करने के प्रयास के साथ ही फुटपाथ पर वर्षों से काबिज़ ठेलेवाले, रेहड़ी,पटरी दुकानदारों को पुलिस बल की माजूदगी में हटाया गया
मौके पर मौजूद चारबाग़ पटरी दुकानदार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने नगर निगम की इस तानाशाही कार्यवाही का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि , नगर निगम के साथ वर्षो से जारी इस लड़ाई में नगर निगम हम पटरी दुकानदारों की रोजी-रोटी छीनना चाहता है ! हम लोगो को रवींद्रालय से लेकर के.के सी तक अर्ध विकसित वेंडिंग जोन में शिफ्ट करना चाहता है ! जहां रोजी-रोटी का गंभीर संकट पैदा हो जाएगा !