लखनऊ: नगर निगम प्रवर्तन और पुलिस टीम ने 400 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन पकड़ी, दुबग्गा इलाके में लोडर पर लेजाते पकड़ी गई पॉलीथीन तड़के सुबह पुलिस और नगर निगम टीम ने पकड़ी पॉलीथीनपकड़ी गई पॉलीथीन की कीमत लाखो में, प्रवर्तन दल चीफ कर्नल सतेंद्र ने ज़ब्त की प्रतिबंधित पॉलीथीन।