कन्नौज । आए दिन घुमंतू अन्ना पशुओं द्वारा लोगों को हो रही परेशानियों की शिकायतों व कन्नौज महोत्सव को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका कर्मियों द्वारा अन्ना पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें लाख बहोसी स्थित गौशाला मे पहुंचाने का अभियान चलाया गया । सड़कों पर आवारा अन्ना सांडो से रेडी दुकानदारों और आम जनमानस की परेशानियों के साथ-साथ इन पशुओं को लड़ने से होने वाली दुर्घटनाओं की शिकायतों को संज्ञान में लेने के साथ-साथ आने वाले कन्नौज महोत्सव में पशुओं के द्वारा किसी भी प्रकार की लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के आदेश पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी द्वारा नगरपालिका कर्मियों को आदेशित कर नगर क्षेत्र में घूमने वाले घुमंतू पशु पकड़ने का अभियान चलाया गया। जिसके चलते सांडों को पकड़ने के लिए पूरी टीम नगर के विभिन्न मार्गों पर अभियान को आगे बढ़ाते दिखाई दी। टीम का सुपरविजन गोलू गुप्ता करते दिखाई दिए। वहीं पशु चिकित्सक भी टीम के साथ मौजूद रहे। जिलाधिकारी के पास लोगों की शिकायतें बराबर पहुंच रही थी। कि इन पशुओं के द्वारा आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं बस सड़क के किनारे अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों को इससे आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उस को ध्यान में रखते हुए तथा आने वाले कन्नौज महोत्सव में किसी प्रकार की इन पशुओं द्वारा दिक्कत परेशानी ना हो। इसके लिए इन पशुओं को पकड़कर लाख बहोसी स्थित गौशाला में रखने की व्यवस्था की गई है।