सोनभद्र: नगर पालिका परिषद सोनभद्र के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव द्वारा बताया गया कि इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार को बंधन स्वच्छता का के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी द्वारा पालिका के सभी सफाई कर्मियों को स्वच्छता बंधन बांध कर यह शपथ दिलायी गयी कि हम सब ने यह ठाना है, बन्धन स्वच्छता का निभाना है। अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर को स्वच्छ बनाये जाने हेतु युद्धस्तर पर सभी वार्डो मुख्य चौराहो और गलियों में साफ-सफाई का अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है जिसके तहत कर्मचारियों की डियुटी क्लस्टर वार लगाकर निरन्तर सफाई कार्य की मॉनिटरिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। इस कार्य में सभी वार्डों के मा० सदस्यगण से भी सहयोग की अपेक्षा की गयी है।
रूबी प्रसाद, मा० अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा नगर के सम्मानित नागरिकों एवं आम जनमानस से यह अपील की गयी कि जिस प्रकार से आप अपने घर की सफाई के प्रति सचेष्ट रहते है उसी प्रकार से आगामी त्यौहारों यथा- रक्षाबंधन, जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम आदि के दृष्टिगत नगर को भी स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।