
लखनऊ:Muntazir kept the first Rosaमाहे मुबारक रमजान में घर के बड़े-बूढ़ों को रोजा रखते देख छोटे बच्चे भी रोजा रख रहे हैं। राजधानी के यूनिटी कालेज के कक्षा 7 के छात्र मुंतजिर ने अपना पहला रोजा रखा। हसन पुरिया के रहने वाले दिलबर हुसैन के 12 साल के बेटे मुंतजिर हुसैन ने सुबह 3 बजे अपने घर वालों के साथ सहरी की, जिसके बाद नमाज अदा की और तिलावते कलामे पाक किया। शाम को घर पर ही मगरिब की नमाज अदा करने के बाद अपने घर वालों और रिश्तेदारों के साथ इफ्तार किया। इस मौके पर घर वालों व रिश्तेदारों ने उन्हें कपड़े और तोहफे देकर उत्साह बढ़ाया।