New Ad

अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या आरोपियों में सनी सिंह हमीरपुर जनपद का निवासी

0
हमीरपुर : प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते शनिवार की रात तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन तीन हमलावरों ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया। इन तीनों  हमलावरों के बारे में बताया जा रहा है कि एक हमलावर यूपी के कासगंज का रहने वाला है जिसका नाम अरुण मौर्या उर्फ कालिया है जो कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के बघेला गांव का रहने वाला है।
                     मिली जानकारी के मुताबिक इसके माता-पिता नहीं है दोनों की मौत करीब 15 साल पहले हो गई आरोपी 6 साल से बाहर रह रहा था ।अरुण मौर्य जीआरपी पुलिस हत्याकांड में जेल में भी जा चुका है जेल से छूटने के बाद उसने कासगंज छोड़ दिया था। अरुण मौर्या पर लूट के दौरान सिपाही की हत्या करने का आरोप हैं दूसरा शूटर सनी सिंह यह हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे का रहने वाला है सनी सिंह पहले से हिस्ट्रीशीटर है यह पिछले 10 सालों से अपने घर नहीं आया इसके माता पिता की मौत पहले भी हो चुकी है
                                  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सनी सिंह हमीरपुर जेल में डॉन सुंदर सिंह भाटी के संपर्क में आया था बताया जाता है कि उसके बाद से वह उनका शूटर बन गया सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह कुरारा कस्बा निवासी ने बताया कि सनी सिंह पिछले 12 वर्षों में कभी भी घर नहीं आया अतीक और अशरफ पर हमला करने वाले तीसरे हमलावर का नाम लवलेश तिवारी है यह यूपी के बांदा का रहने वाला है बांदा पुलिस के अनुसार इसके ऊपर 4 केस दर्ज हैं फिलहाल पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि उनका मकसद अतीक व अशरफ गैंग का सफाया करना था
                      गौरतलब हो कि अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस गाड़ी से कॉल्विन अस्पताल लेकर जा रही थी बीते शनिवार की रात तभी तीन चार हमलावरों ने अचानक पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे अतीक अहमद और अशरफ गोली लगने से वहीं गिर पड़े पुलिस ने तीनों हमलावरों को मौके से ही दबोच लिया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.