New Ad

आदित्य बिड़ला ग्रुप के उद्देश्यों की प्रथम वर्षगांठ पर हिण्डाल्को में म्यूजिकल नाइट का आयोजन

0

सोनभद्र: हिंडाल्को रेणुकूट में शनिवार की शाम आदित्य बिड़ला समूह के उद्देश्यों की पहली वर्षगांठ के अवसर पर म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया। हिण्डालको क्लब विंध्याचल एवं एच.आर. विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हिण्डालको के मल्टी फैसिलिटी सेन्टर में आयोजित म्यूजिकल नाइट में ओडिसा से आईं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मशहूर गायिका सुष्मिता दास एवं इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट गायक बिश्वजीत महापात्रा के अपने सुमधुर गीतों से समां बांध दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत हिण्डालको रेनुकूट के मुखिया एन. नागेश एवं मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने क्रमशः गायिका सुष्मिता एवं बिश्वजीत का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात बिश्वजीत ने जहां नए पुराने गानों से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं गायिका सुष्मिता दास ने शिव तांडव श्रोत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नए-पुराने गीतों की श्रृंखला में कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति दी गई।

इसके पश्चात श्री नागेश ने आदित्य बिड़ला ग्रुप के उद्देश्यों के बारे में व्याख्या दी एवं उद्देश्यों के महत्व को भी समझाया। वहीं श्री जसबीर सिंह ने बताया कि हमारे समूह का प्रमुख उद्देश्य है कर्मचारियों व स्टेकहोल्डर्स के मध्य विश्वास को बनाये रखना। इस अवसर पर रेणुसागर पावर प्लांट के हेड केपी यादव, हिण्डालको महान के यूनिट हेड सेंथिल नाथ, बिड़ला कार्बन रेणुकूट के हेड रविन्द्र रघुवंशी, ग्रासिम केमिकल रेणुकूट के हेड मनीष गर्ग, हिण्डालको रेनुकूट प्रोजेक्ट्स के हेड विनोद ठाकुर, रिडक्शन हेड जेपी नायक, एलुमिना हेड एन.एन. रॉय फाइनेंस हेड उज्ज्वल केश, कॉमर्शियल हेड रवि गुप्ता समेत क्लब विंध्याचल के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र पांडेय ने किया।

हिंडाल्को रेणुकूट में शनिवार की शाम आदित्य बिड़ला समूह के उद्देश्यों की पहली वर्षगांठ के अवसर पर म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया। हिण्डालको क्लब विंध्याचल एवं एच.आर. विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हिण्डालको के मल्टी फैसिलिटी सेन्टर में आयोजित म्यूजिकल नाइट में ओडिसा से आईं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मशहूर गायिका सुष्मिता दास एवं इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट गायक बिश्वजीत महापात्रा के अपने सुमधुर गीतों से समां बांध दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत हिण्डालको रेनुकूट के मुखिया एन. नागेश एवं मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने क्रमशः गायिका सुष्मिता एवं बिश्वजीत का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात बिश्वजीत ने जहां नए पुराने गानों से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं गायिका सुष्मिता दास ने शिव तांडव श्रोत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नए-पुराने गीतों की श्रृंखला में कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.