
नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी द्वारा किया गया जिसके उपरांत मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों का वंदन अमृत काल के पंच प्रण से सभी वार्ड सदस्य जनप्रतिनिधि प्रतिज्ञाबद्ध हुए
सोनभद्र: ओबरा को नगर पंचायत ओबरा क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली पोखरा वार्ड 18 महाराणा प्रताप नगर ओबरा सोनभद्र में 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शीलाफलकम का लोकार्पण नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चांदनी द्वारा किया गया
जिसके उपरांत मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों का वंदन अमृत काल के पंच प्रण से सभी वार्ड सदस्य जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन एवं कार्यालय के कर्मचारी गण प्रतिज्ञाबद्ध हुए इसके उपरांत सामूहिक सेल्फी ली गई इस अवसर पर नगर पंचायत ओबरा की अध्यक्ष श्रीमती चांदनी, श्री धीरेंद्र शर्मा ब्रांड अंबेसडर एसबीएम नगर पंचायत ओबरा ,जन प्रतिनिधि श्री सतीश पांडे मंडल अध्यक्ष भाजपा, श्री उमेश पटेल ,श्री राम यश पांडे रमेश वर्मा श्री सुशील यादव, श्री राजेश यादव राका रंजीत सिंह, श्री राम भरोसे यादव कार्यालय नगर पंचायत ओबरा के लिपिक श्री सुधांशु मिश्रा राजेश कुमार यादव संत लाल यादव चंद्रेश यादव दिनेश यादव राजीव चतुर्वेदी मुजफ्फर अली रवि एवं समस्त सफाई कर्मचारी सफाई नायक व अन्य गण मन व्यक्ति उपस्थित रहे।।