New Ad

यूनिसेफ और सीएससी टीम द्वारा दूर से नमस्ते कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

0

बहराइच। यूनिसेफ और सीएससी के माध्यम से चार स्थानों पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान अंतर्गत &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8220;दूर से नमस्ते&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221; धारावाहिक कार्यक्रम के स्क्रिनिग हेतु यूनिसेफ और सीएससी दिल्ली टीम द्वारा दो दिवसीय दौरा हुआl जनपद में यूनिसेफ टीम की मदद से सीएससी एकेडमी के माध्यम से 4 सीएससी को चयनित किया गया थाlउसी क्रम में सबसे पहले दूर से नमस्ते जागरूकता कार्यक्रम की शुरआत ग्राम सभा भिलौरा बासु ब्लॉक फखरपुर व ब्लॉक चित्तौरा के सीएससी एकेडमी संचालक नजीम के साथ ग्राम सभा परसीपुरवा ब्लॉक मिहींपुरवा के यहां संपन्न कराया गयाl जिसमे कोविड से बचने के उपाय के साथ साथ बाल कुपोषण एवं रोकथाम, बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक भेद &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8211; भाव, साफ सफाई वह अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ सीएससी एकेडमी के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। यूनिसेफ की टीम के साथ सुश्री उर्वशी मित्रा, सीएससी दिल्ली से केंद्रीय टीम से भूपेंद्र रावत, अपम वोलैंग सीएससी राज्य कार्यालय लखनऊ से अजय चौबे के साथ बहराइच के सीएससी जिला प्रबंधक विशाल कुमार सिंह, महेंद्र सिंह व अमित वर्मा के साथ सभी सीएससी एकेडमी संचालक संतोष विश्वकर्मा, संजय पासवान, नजीम के यहां बहुत ही वृहद जागरुकता के साथ लोगो के मनोरंजन का कार्यकम सभी ग्रामीणों की उपस्थिति और टीम के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित करने के साथ दूर से नमस्ते का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.