New Ad

पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बछरावां आगमन

0 150
Audio Player

पदाधिकारियों के द्वारा किया गया भव्य स्वागत

बछरावां रायबरेली :  पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल एवं देवेंद्र कुमार मिश्रा(प्रदेश प्रभारी), राकेश पाल(प्रदेश सचिव) के रायबरेली आगमन पर पत्रकार समाज कल्याण समिति तहसील महाराजगंज के पदाधिकारियों द्वारा बछरावां प्रेस क्लब कार्यालय मे भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के तत्पश्चात पत्रकार समाज कल्याण के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बघेल ने समिति के सदस्य आशीष मौर्य के निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी माता जी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। और  मौर्या को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इसी कड़ी में उन्होंने समिति के सदस्य खैरानी पहाड़गंढ निवासी राजीव रतन शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर दुर्गेश अवस्थी (जिला अध्यक्ष पीएसकेएस), विकास वर्मा (उपाध्यक्ष), दीपचंद्र मिश्रा (मीडिया प्रभारी), रमेश कुमार बाजपेई (तहसील संरक्षक), विष्णुकांत श्रीवास्तव (तहसील अध्यक्ष), ऋषि मिश्रा(तहसील प्रभारी), राहुल मिश्रा (महासचिव), शुभम बाजपेई (सचिव) विशाल मिश्रा (सचिव), शैलेंद्र तिवारी, रतन लाल सहित प्रेस क्लब एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.